Posts

भगवद गीता अवलोकन (Part 6) (Bhagavad Gita -An Overview Part 6)

" Hare Krishna Hare Krishna , Krishna Krishna Hare Hare    Hare Ram Hare Ram , Ram Ram Hare Hare" In Hindi In English भगवद्गीता   की विषयवस्तु में पाँच मूल सत्यों का ज्ञान निहित है । सर्व प्रथम ईश्र्वर के विज्ञान की और फिर जीवों की स्वरूप स्थिति की विवेचना की गई है । ईश्र्वर का अर्थ नियन्ता है और जीवोब का अर्थ है - नियन्त्रित । यदि जीव यह कहे कि वह नियन्त्रित नहीं है ,  अपितु स्वतन्त्र है तो समझो कि वह पागल है । जीव सभी प्रकार से ,  कम से कम बद्ध जीवन में ,  तो नियन्त्रित है ही । अतएव भगवद्गीता की विषय वस्तु ईश्र्वर तथा जीव से सम्बन्धित है । इसमें प्रकृति ,  काल ( समस्त ब्रह्माण्ड की काला वधि या प्रकृति का प्राकट्य ) तथा कर्म की भी व्याख्या है । यह दृश्य - जगत विभिन्न कार्य कलापों से ओतप्रोत है । सारे जीव भिन्न - भिन्न कार्यों में लगे हुए हैं । भगवद्गीता से हमें अवश्य सीखना चाहिए कि ईश्र्वर क्य